पाकी के मसाइल,Paaki Ke Masail



〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
    *📿⚜पाकी के मसाइल⚜📿*
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
*📖हदीस-::**हज़रते याला रदियल्लाहु अन्हु से रिवायत है की रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने एक आदमी को मैदान मे नहाते देखा और फिर मिम्बर पर तशरीफ ले जाकर अल्लाह की हम्द व सना के बाद फ़रमाया की अल्लाह तआला हया फरमाने वाला है और पर्दापोश है ! हया और पर्दा करने वाले दोस्त रखता है ! जब तुम में कोई नहाये तो उसे पर्दा करना लाज़िम है !*
*📚(अबू दाऊद शरीफ, बहारे शरीयत 2/28)*
*📖हदीस::* *हज़रत अब्दुल्लाह इब्ने उमर से रिवायत है की हज़रत उमर रदियल्लाहु अन्हु ने रसुलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम से पूछा की उनको रात में नहाने की जरूरत हो जाती है ! फ़रमाया वुज़ू कर लो और उज़्वे तनासुल(लिंग) को धो लो फिर सो जाओ !* 
*📚(सही बुखारी, बहारे शरीअत, 2/29)*
*📖हदीस::-* *अबु सईद खुदरी रदियल्लाहु अन्हु से रिवायत हे की हुज़ूर ए करीम ने फरमाया की जब तुम में कोई अपनी बीवी के पास जाकर दुबारा जाना चाहे तो वुज़ू कर ले !*
*📚(मुस्लिम शरीफ, बहारे शरीयत, 2/29)*
*📖हदीस::-* *हरज़त आइशा सिद्दीक़ा रदियल्लाहु तआला अन्हुमा से रिवायत है की ताजदार ए मदीना से सवाल हुआ की मर्द तरी पाये और एहतिलाम याद ना हो ! फरमाया गुस्ल करे और उस आदमी के बारे में पूछा गया की ख्वाब का यकीन है और तरी(असर) नही पाता ! फरमाया उस पर गुस्ल नही ! उम्मे सुलैम ने अर्ज़ की कि औरत तरी को देखे तो उस पर गुस्ल है? फरमाया हाँ औरते मर्दों की तरह है !*

*📚(तिर्मिज़ी शरीफ, बहारे शरीअत, 2/29)*
*__________________________*

Comments

Popular posts from this blog

Sabse Pehle Kaun Si Namaz Kisne Ada Ki?

सदक़ा जो मौत को भी टाल देता है,Sadqa Jo Maut Ko Bhi Taal Deta Hai

14 SH'ABAN ko Namaz-E-Magrib* ke Baad, *6 RAKAT NAMAZ NAFIL