बहन या बेटी की परवरिश का सिलाह,Behen Ya Beti Ki Parvarish Ka Silaah


*📚 बहन या बेटी की परवरिश का सिलाह ! 📚*

♥हदीस : नबी-ए-करिम (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने
इरशाद फरमाया -"जिस (मुस्लमान) ने अपनी एक भी
लड़की या बहन की परवरिश की और उसे सराई अदब
सिखाया,
उसे प्यार व मुहब्बत से पेश आया और उनकी शादी
(निकाह) करवा दी तो अल्लाह तआला उसे जन्नत मे
दाखिल करेगा",

*📖(अबु दाऊद, जिल्द-3, बाब-578, हदीस-1706, सफा-617)*

---
✿हदीस : नबी-ए-करिम (सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम) ने
इरशाद फरमाया--
"जो (मुस्लमान) लोग अपनी बच्चीयों को प्यार व
मुहब्बत से परवरिश करेगें तो ओ बच्चीयां उनके लिये
जहन्नम से आड़ (दिवार) बन जाएगी"

*📖(तिर्मिजी शरिफ, जिल्द-1, बाब-1279,हदीस-1980, सफा-901,)*
*_______________________________*

Comments

Popular posts from this blog

Sabse Pehle Kaun Si Namaz Kisne Ada Ki?

सदक़ा जो मौत को भी टाल देता है,Sadqa Jo Maut Ko Bhi Taal Deta Hai

14 SH'ABAN ko Namaz-E-Magrib* ke Baad, *6 RAKAT NAMAZ NAFIL