सदक़ा जो मौत को भी टाल देता है,Sadqa Jo Maut Ko Bhi Taal Deta Hai
*सदक़ा जो मौत को भी टाल देता है*
*_____________________________*
🔘दुनियाँ की ताकतवर चीज़ है *लोहा* जो सबको काट डालता है
🔘लोहे से ताकतवर है "आग" जो लोहे को पिघला देती है
🔘आग से ताकतवर है "पानी" जो आग को बुझा देती है
🔘और पानी से ताकतवर है "इंसान" जो उसे पी जाता है
🔘इंसान से भी ताकतवर "मौत" जो उसे खा जाती है
🔘और मौत से भी ताकतवर है """😊सदका😊""" जो मौत को भी टाल देता है.ा
इस वात को सभी तक पहुचाना भी सदका. है,
हमेशा खुश
रहना चाहिए,
क्योंकि
परेशान होने से
कल की मुश्किल
दूर नही होती
बल्कि....
आज का सुकून
भी चला जाता
है !!
रब्बे क़ायनात ने फ़रमाया ---
ऐ मोहम्मद अपनी उम्मत से कहना के मेरा ज़िक्र अपनी उंगलियो पे किया करो,जब तुम अँधेरी कब्रो में तन्हा होंगे तो ये उंगलिया तुम्हारी कब्रो को रोशन कर देगी ।
हज़रत मोहम्म्द सल्लल्लाहो अलैही व सल्लम ने फ़रमाया आबाद रहे वो शख्स जो मेरी हदीस को दुसरो तक पहुचाये
👇 *FROM* 👇
🌷 *AHLE SUNNAT* 🌷
Comments
Post a Comment