ज़लज़ला कैसे आता है,Zalzala Kaise Aata Hain
💎ज़लज़ला आने का असली सबब इंसान के गुनाह है ! ज़लज़ला इस तरह आता है की रुए ज़मीन पर एक पहाड़ है जो तमाम ज़मीन को मुहित किये हुए है ! और इसकी जड़े तमाम ज़मीन पर फैली हुई है ! अल्लाह तआला जब किसी ज़मीन पर ज़लज़ले का हुक़्म देता है(माज़अल्लाह) तो वो पहाड़ उस जगह के रेशे को जुम्बिस देता है जिससे ज़लज़ला आता है !
*📚(फैजाने आला हज़रत, सफा 170)*
*आसमानी बिजली क्या चीज़ है*👇🏽
💎अल्लाह तआला ने बादलों को चलने के लिए एक फ़रिश्ता मुक़र्रर फरमाया है जिसका नाम रअद है ! उसका क़द बहूत छोटा है और उसके हाथ में बहुत बड़ा कोड़ा है ! जब वह कोड़ा बादल को मारता है तो उसकी तर्री से आग झड़ती है ! उस आग का नाम बिजली है !
*📚(फैजाने आला हज़रत, सफा 170)*
*➡जारी----*
*_______________________________*
Comments
Post a Comment