बालों में तेल ड़ालने की सुन्नतें,Baalon Mein Tel Dalne Ki Sunnatein


═════════════════════════
*💆🏻‍♂🙆🏻‍♂  बालों में तेल ड़ालने की सुन्नतें  💆🏻*
═════════════════════════
➡हमारे प्यारे आक़ा, मदीने वाले मुस्त़फ़ा صَلَّى اللّٰهُ تَعَالٰى عَلَئهِ وَ اٰلِهٖ وَسَلَّم अपने सरे अक़्दस और दाढ़ी मुबारक में तेल ड़ालते, कंघा करते, बीच सर में मांग निकालते!
➡ह़ज़रते सय्यिदुना अबू हुरैरा رَضِىَ اللّٰهُ تَعَالٰى عَنٔه से मरवी हैं कि दो जहां के ताजवर, सुल्ताने बहरो बर صَلَّى اللّٰهُ تَعَالٰى عَلَئهِ وَ اٰلِهٖ وَسَلَّم ने फ़रमाया:
🌹जिस के बाल हो तो वोह उन का इकराम करे!
(यानी उन को धोए, तेल लगाए कंघा करे)
*📙(अबू दाउद, जिल्द-4, सफ़ह़ा-103)*

═════════════════════════
🙆🏻‍♂सर में तेल ड़ालने से पहले बिस्मिल्लाह शरीफ़ पढ़ लेनी चाहिये!
💆🏻‍♂सर में तेल लगाने का त़रीक़ा येह हैं कि पूरी बिस्मिल्लाह शरीफ़ पढ़ कर उल्टे हाथ की हथेली में थोड़ा सा तेल ड़ाले, फिर पहले सीधी आंख के अब्रू (भंवों) पर तेल लगाए फिर उल्टी त़रफ़ की आंख के अब्रू पर!
इस के बाद सीधी आंख की पलक पर तेल लगाए फिर उल्टी त़रफ़!
अब (फिर से पूरी बिस्मिल्लाह शरीफ़ पढ़ कर) सर में तेल ड़ाले!
*📗(सुन्नतें और आदाब, सफ़ह़ा-72)*
 📚📔📙📘📖📖

Comments

Popular posts from this blog

Sabse Pehle Kaun Si Namaz Kisne Ada Ki?

14 SH'ABAN ko Namaz-E-Magrib* ke Baad, *6 RAKAT NAMAZ NAFIL

सदक़ा जो मौत को भी टाल देता है,Sadqa Jo Maut Ko Bhi Taal Deta Hai