पानी पीने का सुन्नत त़रीक़ा,Pani Peene Ka Sunnat Tareeka
*🍹🍸पानी पीने का सुन्नत त़रीक़ा🍸🍹*
═════════════════════════
*🍹🍸🍹🍸 ज़रूर पढ़े 🍸🍹🍸🍹*
═════════════════════════
👉🏼जब भी पानी या शरबत वग़ैरा पियो तो "बिस्मिल्लाह शरीफ़" पढ़ कर दाहिने यानी सीधे हाथ से पियो, बांए यानी उल्टे हाथ से पीना शैत़ान का त़रीक़ा हैं!
👉🏽जो चीज़ भी पियो तो तीन सांस में पियो और हर मर्तबा बरतन से मुंह हटा कर सांस लो!
👉🏾पहली सांस में एक घूंट और दुसरी सांस में भी एक घूंट पिये और तीसरी मर्तबा जितना चाहे पी लें!
═════════════════════════
➡हुज़ूर पुरनूर صَلَّى اللّٰهُ تَعَالٰى عَلَئهِ وَ اٰلِهٖ وَسَلَّم ने फ़रमाया:
🌹"ऊंट की त़रह़ एक ही घूंट में न पी जाया करो बल्कि दो या तीन बार पिया करो और जब पीने लगो तो बिस्मिल्लाह पढ़ा करो और जब पी चुको तो अलह़म्दोलिल्लाह कहा करो"!
*📘(तिरमिज़ी, जिल्द-3, सफ़ह़ा-352)*
═════════════════════════
➡ह़ज़रते सय्यिदुना अनस رَضِىَ اللّٰهُ تَعَالٰى عَنٔه से रिवायत हैं कि सरकारे मदीना صَلَّى اللّٰهُ تَعَالٰى عَلَئهِ وَ اٰلِهٖ وَسَلَّم पीने में तीन बार सांस लेते थे और फ़रमाते थे:
🌹इस त़रह़ पीने में ज़्यादा सैराबी होती हैं और सेह़त के लिए मुफ़ीद व खुशगवार हैं!
*📗(मुस्लिम, जिल्द-3, सफ़ह़ा-1120)*
═════════════════════════
➡ह़ज़रते सय्यिदुना इब्ने अ़ब्बास رَضِىَ اللّٰهُ تَعَالٰى عَنٔه से रिवायत हैं कि प्यारे आक़ा صَلَّى اللّٰهُ تَعَالٰى عَلَئهِ وَ اٰلِهٖ وَسَلَّم ने बरतन में सांस लेने और फूंकने से मना फ़रमाया हैं!
*📕(अबू दाउद, जिल्द-3, सफ़ह़ा-475)*
👉खड़े खड़े हरगिज़ कोई चीज़ न पिये!
👉🏻जब भी पानी पिये उजाले में अच्छी त़रह़ देख भाल कर पिये!
*➡ह़दीस मुबारक में हैं:*
🌹पानी चूस चूस कर पीना चाहिये, ग़ट ग़ट बड़े बड़े घूंट न पिये, जब पी चुके तो अलह़म्दोलिल्लाह कहे, पीने के बाद गिलास या कटोरे का बचा हुआ पानी फैंकना इसराफ़ व गुनाह हैं! सुराह़ी और मशक के मुंह में मुंह लगा कर पानी पीना मना हैं!
*📓(बहारे शरीअ़त, ह़िस्सा-16, सफ़ह़ा-26)*
➡इसी त़रह़ लोटे की टूंटी से भी पानी पीना मना हैं, लेकीन अगर पानी उंड़ेलने के लिए कोई बरतन (गिलास वग़ैरा) न हो तो टूंटी वग़ैरा में देख भाल कर पानी पी लेने में कोई ह़रज नही!
═════════════════════════
*🔮💎✨✨ मसअला ✨✨💎🔮*
═════════════════════════
👉🏾वुज़ू का बचा हुआ पानी और ज़म ज़म शरीफ़ का पानी खड़े हो कर पिया जाए, इन दो के सिवा हर त़रह़ का पानी बैठ कर पीना चाहिये!
*📒(बहारे शरीअ़त, जिल्द-3, ह़िस्सा-16, सफ़ह़ा-27)*
*➡ह़दीस शरीफ़ में हैं:*
🌹हरगिज़ तुम में से कोई खड़े हो कर कुछ न पिये और अगर भूल कर खड़े खड़े पी ले उस को चाहिये कि कै (उल्टी) कर दे!
*📘(मुस्लिम शरीफ़)*
═════════════════════════
🖊आज हम में से बहुत से इस्लामी भाई और इस्लामी बहनें इस मसअले से वाकिफ़ होते हुए भी सिर्फ़ सुस्ती की वजह से पानी वग़ैरा खड़े खड़े पीने में शर्म मह़सूस नही करते, जबकि ह़दीस मुबारक के तहत भूल कर कोई चीज़ खड़े हो कर पीने वालों को कै (उल्टी) करने का हुक्म हैं, तो फिर जान बूझ कर ऐसा करने वालों को इस ह़दीसे पाक पर ग़ौर करना चाहिये!
👉🏻अल्लाह عَزَّوَجَلَّ ह़िदायत अ़त़ा फ़रमाए!
👉🏼अगर इन छोटी छोटी बातों पर हमारा अ़मल मज़बूत हो जाए तो हमारे नामाए आ़माल नेकियों से भर जाएंगे और अल्लाह عَزَّوَجَلَّ व रसूलुल्लाह صَلَّى اللّٰهُ تَعَالٰى عَلَئهِ وَ اٰلِهٖ وَسَلَّم की खुशनुदी भी ह़ासिल हो जाएगी!
═════════════════════════
🖊तो आज ही से बल्कि अभी से ये निय्यत कर लीजिये कि जब भी पानी💧या शरबत🍹 वग़ैरा पीएंगे तो अल्लाह व रसूल की रिज़ा ह़ासिल करने के लिए बैठ कर पीएंगे!
═════════════════════════
📚📔📙📘📖📖📗📕📓📚
Insha Allah Amal jaroor karenge
ReplyDelete