रमज़ान के हर दिन का सवाब,Ramadan Ke Har Din Ka Sawab


═════════════════════════
    🌴रमज़ान के हर दिन का सवाब🌴    
═════════════════════════

```💐ह़ज़रत अ़ली رَضِىَ اللّٰهُ تَعَالٰى عَنٔه से रिवायत हैं कि रसूलल्लाह صَلَّى اللّٰهُ تَعَالٰى عَلَئهِ وَ اٰلِهٖ وَسَلَّم से रमज़ान की तरावीह़ के बारे में सवाल किया गया तो आप صَلَّى اللّٰهُ تَعَالٰى عَلَئهِ وَ اٰلِهٖ وَسَلَّم ने फ़रमाया:```

*01-* ```रमज़ान की पहली रात में मोमिन बन्दा अपने गुनाहों से ऐसा पाक हो जाता हैं जैसे आज मां के पेट से पैदा हुआ हैं!```

*02-* ```दुसरी रात में उसकी और उसके मुसलमान मां बाप की मग़्फ़िरत हो जाती हैं!```

*03-* ```तीसरी रात में फ़रिश्ता अ़र्श के नीचे से पुकारता हैं कि अब नए सिरे से अ़मल कर क्यूंकि तेरे पिछले गुनाह मुआ़फ़ हो चुके हैं!```

*04-* ```चौथी रात में उसे तौरात, इन्जील, ज़बूर और कुरआने मजीद पढ़ने का सवाब मिलता हैं! ```

*05-* ```पांचवी रात में अल्लाह عَزَّوَجَلَّ उसे उस शख़्स का सवाब अ़त़ा करता हैं जिसने मस्जिदे नबवी, मस्जिदे ह़राम और मस्जिदे अक़्सा में नमाज़े अदा की हो!```

*06-* ```छठी रात में बैतुल मामूर के तवाफ़ करने वाले के बराबर सवाब मिलता हैं और तमाम पत्थर और ढ़ेले उसकी मग़्फ़िरत चाहते हैं!```

*07-* ```सांतवी रात में इतना सवाब मिलता है गोया ह़ज़रते मूसा عَلَئهِ الصَّلٰوةُ وَالسَّلَامٔ से मुलाक़ात और फ़िरऔन के मुक़ाबले में उनकी मदद की!```

*08-* ```आंठवी रात में उसे इतना सवाब मिलता हैं जितना ह़ज़रत इब्राहीम عَلَئهِ الصَّلٰوةُ وَالسَّلَامٔ को मिला!```

*09-* ```नवीं रात में रसूलल्लाह صَلَّى اللّٰهُ تَعَالٰى عَلَئهِ وَ اٰلِهٖ وَسَلَّم की इ़बादत का सवाब मिलता हैं!```

*10-* ```दसवीं रात में दीन दुनिया की बेहतरी अ़त़ा करता हैं!```

*11-* ```ग्यारहवीं रात में दुनिया से इस त़रह़ अलग हो जाता हैं गोया आज मां के पेट से पैदा हुआ हैं!```

*12-* ```बारहवीं रात में ये फ़ज़ीलत मिलती हैं कि उसका चेहरा क़यामत के दिन चौदहवीं के चांद की त़रह़ रौशन होगा!```

*13-* ```तेरहवीं रात की बरकत से क़यामत में उसे हर त़रह़ की बुराई से अम्न मिलेगा!```

*14-* ```चौदहवीं रात की इ़बादत से फ़िरिश्तें उसकी इ़बादत की गवाही देंगे और अल्लाह عَزَّوَجَلَّ उसे क़यामत के ह़िसाब से आज़ाद कर देगा!```

*15-* ```पन्द्रहवीं रात में फ़िरिश्तें और अ़र्श और कुर्सी उठाने वाले फ़िरिश्तें उस पर रह़मत भेजते हैं!```

*16-* ```सोलहवीं रात में अल्लाह عَزَّوَجَلَّ दोज़ख से आज़ादी और जन्नत में दाख़िल होने का परवाना लिख देता हैं!```

*17-* ```सत्रहवीं रात में नबियों عَلَئهِ الصَّلٰوةُ وَالسَّلَامٔ के बराबर सवाब मिलता हैं!```

*18-* ```अठारहवीं रात में एक फ़िरिश्ता पुकारता हैं कि "ऐं खुदा عَزَّوَجَلَّ के बन्दे, तुझ से और तेरे मां बाप से खुदा عَزَّوَجَلَّ रज़ामन्द हैं"!```

*19-* ```उन्नीसवीं रात में अल्लाह عَزَّوَجَلَّ जन्नतुल फ़िरदौस में उसके दर्जे बुलन्द कर देता हैं!```

*20-* ```बीसवीं रात में शहीदों और नेकों का सवाब मिलता हैं!```

*21-* ```इक्कीसवीं रात में अल्लाह عَزَّوَجَلَّ उसके लिए जन्नत में एक महल तय्यार करता हैं!```

*22-* ```बाइसवीं रात में ये बरकत ह़ासिल होती हैं कि वो क़यामत के दिन हर त़रह़ के ग़म और अन्देशे से बेख़ौफ़ रहेगा!```

*23-* ```तेईसवीं रात में अल्लाह عَزَّوَجَلَّ उसके लिए जन्नत में एक शहर तय्यार करता हैं!```

*24-* ```चौइसवीं रात में चालीस साल की इ़बादत का सवाब मिलता हैं!```

*25-* ```पच्चीसवीं रात में उससे क़ब्र का अ़ज़ाब उठा लिया जाता हैं!```

*26-* ```छब्बीसवीं रात में चालीस साल की इ़बादत का सवाब मिलता हैं!```

*27-* ```सत्ताईसवीं रात की फ़ज़ीलत से वह पुल सिरात पर से कौंदती हुई बिजली की त़रह़ गुज़र जाएगा!```

*28-* ```अठ्ठाइसवीं रात में अल्लाह عَزَّوَجَلَّ उसके लिए जन्नत में हज़ार दर्जे बुलन्द कर देता हैं!```

*29-* ```उन्तीसवीं रात में हज़ार मक़बूल ह़ज का सवाब मिलता हैं!```

*30-* ```तीसवीं रात में अल्लाह عَزَّوَجَلَّ फ़रमाता हैं:```
```🌹"ऐं मेरे बन्दे, जन्नत के मेवे खा और सलसबील के पानी से नहा और आबे कौसर पी, मैं तेरा रब हूं और तू मेरा बन्दा"!```

*📗(नुज़्हतुल मजालिस)*

इस खुबसूरत पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाए और शेयर जरूर करे |

Comments

  1. 24 और 26
    भाई दोनों में 40 साल की इबादत का सवाब मिलेगा। दोनों रातों की एक ही फजीलत है?? भाई वजाहत करे।

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Sabse Pehle Kaun Si Namaz Kisne Ada Ki?

14 SH'ABAN ko Namaz-E-Magrib* ke Baad, *6 RAKAT NAMAZ NAFIL

सदक़ा जो मौत को भी टाल देता है,Sadqa Jo Maut Ko Bhi Taal Deta Hai